नंदन-वन की नंदिनी

नंदन-वन की नंदिनी

Monday, July 19, 2010

मै भारतीय हूँ ..मै हिन्दुस्तानी हूँ.



घनी बारिश थी,टूटी छतरी थी ,
फटी चप्पलें जोड़ते हुए वह मैदान में चिपका था..
हाथ में झंडे थे ,बदन पर फटे कपडे ....
सामने गाँधी का पुतला खड़ा था..

पुतले के आगे एक बड़ा नेता, उसके सामने उसकी ही भीड़ .....

सबके चेहरे पर चिंता थी ,



बहुत सारा आवेश भी था ,
राज्य की स्थिति से बेहद उत्तेजित थे,

तालियों के साथ एक आकलन निकला ,
पर भाषियों को प्रदेश से जल्द ही भगाना होगा .....
नहीं तो स्तिथि गंभीर बनेगी ,
महिला की ओर देखते उसने जोर से घोषणा दी.....
हमारा स्वतंत्र राज्य होना ही चाहिए ....
कोई पर-प्रांतीय नहीं टिकेगा ... नहीं टिकेगा.....

मगर प्रश्न यह था......
किसी की बेटी उस राज्य की बहू थी



उस प्रदेश की बहू इसकी बेटी थी ,

वह कुली था ,वह मजदूर था ,



वह रिक्शावाला था, वह सफाई-वाला था ,
वह कारकुन था , वह अधिकारी था ,
वह संतरी था , वह मंत्री था ,
वह गुंडा था ,और वह उस भीड़ का हिस्सा था ,

अंत में उसने निर्णय लिया ....
पुतले जलाओ , उनके झंडे जलाओ ,
बसों में आग लगाओ ,दुकानों में ताले मारो 
भाषावाद , प्रांतवाद में हमें लड़ना है .....हमें लड़ना है..........
टूटी चप्पले हाथ में लेकर वह भी चिल्लाया ,



हमें लड़ना है ....हमें लड़ना है........





शराब की एक बोतल ...कुछ रुपये ..
उस की शाम आज कुछ गजब थी ...
लाठी डंडे बहुत बरसे ,अब वह पूरा नंगा था,



दूसरे राज्य से बेटी ने फोन किया 


क्या हुआ बापू ? मै यहाँ बहुत खुश हूँ ...
वह अधमरा सा खडा था..
सभा के समापन पर,
उनकी ललकार थी.........
शहर ,राज्य में एक और दंगा पैदा करो ..
ताकि धर्म ,प्रान्त, भाषा के संकट पर ,
गरमा गरम माहौल बन जाये ..

उसने फोन पटका ,,,,,,जोरसे चिल्लाया .......

मै भारतीय हूँ ..
मै हिन्दुस्तानी हूँ...

नंदिनी पाटिल ..